lockdown में नवरात्रि: मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने की पूजा, घरों में हुए अनुष्‍ठान, नौ दिन व्रत की शुरुआत

lockdown में नवरात्रि: मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने की पूजा, घरों में हुए अनुष्‍ठान, नौ दिन व्रत की शुरुआत 


आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। यह पहला मौका है कि देवी मंदिरों में सन्‍नाटा है। लोग घर पर ही अनुष्‍ठान कर रहे हैं। इन अनुष्‍ठानों के साथ ही लोगों ने नौ दिन के नवरात्रि व्रत की शुरुआत हुई। 


कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन की वजह से यह स्थिति आई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहले ही लोगों से  नवरात्रि पर मंदिरों की बजाए इस बार घर पर ही अनुष्‍ठान करने की अपील की थी। इस अपील का व्‍याप्‍क असर हुआ है। सुबह खरीदारी के लिए मिली छूट के बावजूद मंदिरों में सन्‍नाटा ही देखने को मिला। प्रसिद्ध तरकुलही देवी मंदिर, बुढि़या माई मंदिर, लेहड़ा देवी मंदिर सहित गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के तमाम देवी मंदिरों में आज नवरात्रि के पहले दिन सिर्फ पुजारियों ने साफ-सफाई, पूजा-पाठ और आरती की। 


इन मंदिरों के प्रबंधन ने 21 मार्च को ही लोगों के लिए दर्शन की सुविधा बंद कर दी थी। पुजारियों ने अपील की थी कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोग कहीं भी भीड़ के रूप में न जुटें। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभी धर्मों के लोगों से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च न जाकर घर पर ही धार्मिक अनुष्‍ठान करने की अपील की है। 


सीएम भी हैं नौ दिन व्रत 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मां दुर्गा की अराधना करते हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी चैत्र और शारदीय दोनों नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखते हैं। इस दौरान वह सिर्फ दूध और फलाहार पर रहते हैं। सीएम नवमी के दिन कन्‍या पूजन करते हैं। इस बार मां से वह देश-दुनिया पर मंडरा रहे कोरोना के काले साये से मानवता की रक्षा और लोगों की खुशहाली मांगेंगे। 


गोरखनाथ मंदिर में मानस पाठ
मानवता के कल्‍याण और कोरोना के संकट को दूर करने की प्रार्थना के साथ गोरखनाथ मंदिर में कल से ही मानस पाठ चल रहा है। इसके पहले रामदरबार में विशेष अनुष्‍ठान भी किया गया। अनुष्‍ठान और पाठ दोनों में संतगण बारी-बारी से सम्मिलित हो रहे हैं ताकि कोरोना से बचाव के उपायों का पूरी तरह पालन किया जा सके। मंदिर में दर्शन 21 मार्च से बंद है।