लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह-सुबह दुकानों पर उमड़े लोग, लम्‍बे समय के लिए खरीदारी कर लेने की होड़

लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह-सुबह दुकानों पर उमड़े लोग, लम्‍बे समय के लिए खरीदारी कर लेने की होड़


कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच गोरखपुर में बुधवार की सुबह भी छूट के दौरान दुकानों पर लोग उमड़ पड़े। लोगों के बीच लम्‍बे समय तक के लिए खरीदारी कर लेने की होड़ दिखाई दे रही है। 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल रात आठ बजे देश को सम्‍बोधित करते हुए देश में 21 दिन के सम्‍पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया था। उन्‍होंने कहा था कि इसे कर्फ्यू ही समझें। 


प्रधानमंत्री के इस एलान के बाद देश भर में लोग लम्‍बे समय तक अपने घरों में ही रहने के लिए मानसिक तौर पर तैयार दिख रहे हैं। सरकार ने आश्‍वस्‍त किया है कि देश में जरूरी चीजों की सप्‍लाई बंद नहीं होगी। जरूरी चीजों की किल्‍लत नहीं होने दी जाएगी। कल से ही शहर में सब्जियों की डोर स्‍टेप डिलेवरी हो भी रही है। इसके बावजूद छूट के दौरान लोग दुकानों पर जुट रहे हैं। इससे सोशल डिस्‍टेंसिंग के मकसद, कोरोना से जंग के उपायों को  नुकसान पहुंच रहा है।